रास्ता पूरा गाड़ियों से भरा हुआ है।
भीड़ में फसी हुई एम्बुलेंस से किसी औरत की बोहोत जोर जोर की चीख सुनाई दे रही थी। अंदर एक औरत पूरा पसीने से सनी हुई है और जोर जोर से चीख रही है । रोड पूरा भरा होने के बावूजूत भी आस पास के गाड़ियों में जो लोग है वो इस औरत की चीख सुन पा रहे है। जो अच्छे लोग है वो उसके दर्द से चीखने की आवाज से कराह रहे है, और कुछ ऐसे भी लोग है जो की उसके चीख ने से तंग आ गए है।
कोई कोई तो एम्बुलेंस के अंदर झांकने के लिए उसके पास भी चला गया था। एम्बुलेंस के अंदर जिन्होंने झांका उनको पता चला कि ये औरत इतना चीख क्यों रही है।