नवरंग-ए-इज़हार में लिखी गई सभी कविताएँ व्यक्तिगत रूप से लिखी गई हैं।
पुस्तक में स्थान देने के पूर्व उनकी साहित्यिक जाँच सुनिश्चित की गयी है।
इस पुस्तक में तत्वों के उपयोग का कॉपीराइट नामित महिलाओं का है
जिसका खण्डन करने का पूर्ण उत्तरदायित्व खण्डन एवं लेखक का होगा
उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से पहले अधिकारी वहां रहेंगे।