'पल पल दिल के पास' yasubh publication द्वारा प्रस्तुत दिल के एहसासों का एक संकलन है, जिसमें सभी लेखकों ने दिल की अधूरी बात कम शब्दों में पूरी लिखने की भरपूर सी कोशिश की है। जबकि इस पुस्तक के दोनों संपादकों यसोलिन बल और विश्वास कुमार ने सभी रचनाओं को उसी भाव से संपादित करने का प्रयास किया है।