ये केवल कविताएं नहीं है।अपितु मेरी जिंदगी में घटित कुछ घटनाएं और सही राह दिखाने वाली कुछ समस्याएं हैं ये कविताएं मैंने केवल मन से ही नहीं अपितु जब भी मैं अत्याधिक दुखी या खुश होती थी तो मैं कविताएं लिखा करती थी और ये कविताएं उन्हीं कुछ पलों का दर्पण है।ये केवल उन घटनाओं से प्रेरित हो कर ही नहीं अपितु उन घटनाओं को भी दर्शाती हैं जो असल जिंदगी में हमारे साथ रोज़ाना घटित होती हैं।