मेरी ये किताब में आप सभी को अलग-अलग तरह से भावनाएँ, नाटक और मोहब्बत भरे लम्हे को देखने मिलेगा। इसमें आपको अलग-अलग किरदारों के अलग रूप नज़र आयेंगे। मेरी इस किताब में कहानी अलग-अलग भागों में देखने मिलेगी।
इनका नाम ओशीन है ये मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। हालाँकि लिखना इन्होंने 11वीं कक्षा से शुरू किया था। इनका लिखन को इतना अच्छा स्वरुप मिलना इसलिए संभव हुआ क्योंकि उनकी माँ भी एक ज़माने मैं लिखा करती थी। उनके ही गुण आज इनके अन्दर होने के कारण इन्होंने लिखा और इन्हें एक नई पहचान मिली।