"राब्ता लफ़्ज़ों का" एक ऐसा काव्य संकलन है जिसमें ज़िंदगी, ख़्वाब, आशिक़ी और हक़ीक़त से जुड़े अहसासों की साझेदारी है। इन सब से हम गुज़रते हैं और यह सब हमें छू कर जाते हैं। इन्हीं चार विषयों को लेकर यह काव्य संकलन आपके हाथों में है।चार विषय ज़िंदगी, ख़्वाब, आशिक़ी व हक़ीक़त और पच्चीस कवि, कवयित्री। हर एक विषय पर जुदा नज़रिया, अलग पहलू इससंकलन को रोचक बनाता है। इस काव्य संकलन की तमाम रचनाएं आपको यक़ीनन छूकर जाएंगी। आप भी इनसे जुड़े अपने नज़रिये, अपने पहलू पर ग़ौर करे बिना ना रह पाएंगें। यही इन रचनाओं की सफलता होगी।"राब्ता लफ़्ज़ों का" काव्य संकलन, ड्रीम टॉल्क्स शायरी एवं हिंदी इंग्लिश पोएट्री फेसबुक ग्रुप के साहित्य में रुचि रखने वाले सदस्यों कीरचनाओं को सहेज कर आप तक पहुंचाने का प्रयास है।