रूबरू हक़ीक़त से सामना इस किताब में सभी बेहतरीन लेखकों ने अपना विचार साँझा किया है । इस किताब के द्वारा आपको जिंदगी की हक़ीक़त क्या है एक रिश्ते की अहमियत क्या है सच क्या है क्या है अफ़साना इस किताब को पढ़ कर है आपको पता लगाना ।इस किताब में है आपके दिल की बात हमारे इस ग़ज़ल ,शायरी ,मुक्तक और रचनाओं के साथ । यकीनन ही आपको इस क़िताब को पढ़ के आपको दिल को सुकून आएगा