*पुस्तक परिचय*
एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा 5 और 6 जून को राष्ट्र स्तरीय कवि सम्मेलन यानि "मुजफ्फरपुर साहित्यिक महोत्सव " का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को बिहार के सभ्यता, संस्कृति के अनुसार आयोजित किया गया और इसी कार्यक्रम में देश भर के प्रसिद्ध साहित्यकारों के द्वारा पुस्तक का निर्माण भी किया गया जिसका विमोचन कार्यक्रम में किया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की । यह बहुत ही गर्व का समय है जब देशभर के साहित्यकार मुजफ्फरपुर बिहार आए और सभी महिलाएँ साड़ी में और पुरुष धोती कुर्ता व कुर्ता पजामा में नजर आए।