भूमिका
लेखन एक विधा है जिसके माध्यम से आप अपने भावों की अभिव्यक्ति इस तरह करते हैं कि सामने वाला आपके भावों को महसूस करता है।
लिखने वाला सच में किसी जादूगर से कम नहीं है उसके शब्दों का जादू इतनी खूबसूरती से चलता है कि पढ़ने वाला उसकी गिरफ्त में आए बिना नहीं रह सकता ।
मैं भी कुछ सालों से लेखन की और अपना झुका महसूस कर रही हूं मुझे महसूस होता है कि ईश्वर ने मुझे लेखन के माध्यम से वह ताकत दी है जिससे मैं दुनिया मे सकारात्मक परिवर्तन में कुछ अपना योगदान दे सकूं। मैं जिस भी समस्या या किसी माहौल को महसूस करती हूं उसके करीब जाने का प्रयत्न करती हूं वह मेरे लेखन का क्षेत्र बन जाता है। जिंदगी के इस सफर में लेखन वह मजबूत ढाल बनकर सामने आई है जिसने जीवन की अनेक विपरीत परिस्थितियों में मुझे विपरीत प्रहारो से बचाने में मेरे एक सच्चे दोस्त की तरह मदद की है।
" शोभा सृष्टि भावनाओं की कलम" मेरी यह पुस्तक जीवन के अनेक पहलुओं को कविता रूप में व्यक्त करती है उम्मीद करती हूं कि आप सभी इस पुस्तक से अपने आप को जुड़ा महसूस करेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भावनाओं को एक कविता संग्रह के रूप में प्रस्तुत करने का मेरा यह प्रथम और छोटा सा प्रयास ईश्वर, मेरे गुरुजन, माता पिता, साथियों और आप सब के आशीर्वाद और स्नेह से सफल होगा।