अल्फाज21 का यह काव्य साधना का सफर नवोदित लेखकों की कलम को प्रोत्साहन देने व उनके विचारों को मानव समाज के बीच मे रखने के लिए सुगम-संगम कार्यक्रम के रूप मे निरंतर प्रयासरत है। अल्फाज21 की ओर से प्रकाशित यह काव्य संग्रह देश के कोने-कोने से उत्कृष्ट कवियों की रचनाओं को राज भाषा हिन्दी के माध्यम से जन-चेतना का काम करेगा। इस काव्य संग्रह के तहत - श्रृंगार, वीर, वात्सल्य आदि रसों का आंनद पाठको को मिलेगा।