समय यन्त्र का निर्माण सम्भव है अथवा नही यह तो एक रोचक चर्चा का विषय है।मगर इस ब्रह्मांड में एक सर्वशक्तिमान तकनीकों से सम्पन्न एक प्रकाश युक्त एक दिव्यमान शक्ति है,जिसका संचालन हरेक एक ग्रह,उपग्रह,तारे आदि पर हो रहा है,जिसका एक केंद्र बिंदु है।इसी केंद्र बिंदु से सारे सूचनाओं का आवागमन हो रहा है।इस प्रकार हमारी पृथ्वी पर भी एक ऐसी केंद्र जरूरर होगा,जँहा समय काल शून्य जैसा महसूस होता होगा।जँहा किसी वस्तु की आयु या तो तेजी से बढ़ता होगा या घटता होगा।और यह एक बहुत बड़ी चुम्बकीय क्षेत्र का गढ़ होगा।यही पृथ्वी समय यन्त्र होगा।इस समय यन्त्र के निर्माण में दो तत्व बड़ा अहम भूमिका निभा सक रहा होगा।वह है स्पेस और समय।यह स्पेस कभी ब्लैक होल में हो सकता है या कभी फैलता हुआ ब्राह्मांड हो सकता है।अर्थात आप समय यात्रा कर सकते है| अगर आपको यह मालूम हो कि आपका निश्चित स्थान कहाँ है और कौन से समय मे है।परंतु उस समय की गणना करना बहुत जरूरी है कि उस स्पेस को ग्रहण करने में कितना गति से समय कि मांग होगी।
ranveerchoudhary1987
Delete your review
Your review will be permanently removed from this book.