“दिल की आवाज़” एक कविताएं वाली किताब नहीं बल्कि यह तो एक दिल के जज्बातों वाली बंद मुट्ठी है, जब भी यह खुलती है तो दिल को सुकून देती है, इस किताब को लिखने का मकसद कोई पैसे कमाना नहीं है । हमारा असली मकसद है दिल की बातें आप लोगों के साथ शेयर किए जाएं, हम अपने दिल के एहसास कविताएं लिखकर आप लोगों के साथ सांझे करने की कोशिश की है, हमें उम्मीद है आप लोगों को हमारी कविताएं अच्छी लगेगी।
एक संक्षिप्त परिचय - नाम - रणजोत सिंह चहल जन्मतिथि - 02 जून, प्रारंभिक और उच्च शिक्षा - बाबा जोगी पीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रल्ला, मनसा ।स्नातक स्तर की पढ़ाई- पंजाबी युनिवर्सिटी पटियाला। जन्म स्थान गाँव -रल्ला, पोस्ट-रल्ला, जिला-मानसा, पंजाब पिता-परमजीत सिंह चहल .नियमित व्यायाम कहानी, हिंदी और अंग्रेजी में कविता लेखन