AI और सोशल मीडिया के वर्तमान दौर में युवा वर्ग, खासकर Gen Z को भटकाने के लिए भरपूर कंटेंट और प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं जिनके जाल में फंस कर यह वर्ग लगातार एक खाई की ओर बढ़ रहा है। उन्हें न अपने भविष्य की चिंता है न ही जीवन के असली आनंद को जानने में कोई रूचि। उनकी दुनिया कुछ दोस्तों और किसी डिवाइस तक सिमट रही है। पेरेंट्स समझ नहीं पा रहे कि वे अपने बच्चों को इस भटकाव से कैसे बचाएं। ऐसे पेरेंट्स को ध्यान में रख कर लिखी गई यह पुस्तक उन्हें अपने बच्चों को भटकाव से बाहर निकालने का रास्ता सुझाएगी। पेरेंट्स जान सकेंगे कि वे अपने बच्चों के जीवन में WOH (Work Opportunity-Happiness) फैक्टर कैसे विकसित कर सकते हैं।
पुस्तक की उपयोगिता को बढ़ाने के लिए इस पुस्तक को ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित कर लिखा गया है जो अपनी स्वयं की कमजोरी या गलती से, किसी विशेष परिस्थिति या किसी अप्रत्याशित संकट के चलते उथल-पुथल के भंवर में फंस चुका है। यह पुस्तक कठिनाइयों को छुपाने के बारे में नहीं बल्कि उनसे निपटने के बारे में है। यह पुस्तक बताएगी कि आप अपनी क्षमता को अवसर में और अपने तनाव को ताकत में कैसे बदल सकते हैं। यह पुस्तक आपको मार्गदर्शित करेगी कि असफलताओं को हार नहीं, बल्कि आंकड़े मानकर—और "मैं नहीं कर सकता" को "मुझे देखो" में बदलकर आप कैसे अपनी विपरीत परिस्थिति को अनुकूल बना सकते हैं। यह किताब उन लोगों के लिए नहीं है जो सिर्फ "सामान्य स्थिति में वापस आना" चाहते हैं। यह चुनौतियों को स्वीकार करने, बदलाव करने वालों और उन सभी के लिए है जो यह समझते हैं कि यह नियमों को फिर से लिखने का समय है।
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners