कहते है, मोहब्बत नहीं देखती है अमीरी और गरीबी मगर मोहब्बत करने वालों के ईर्दगिर्द ये बात हमेशा घूमती ही रहती है। मोहब्बत में आदमी किस हद तक जा सकता है, उसी का सारांश है यह किताब।
बेतिया, पश्चिम चम्पारण निवासी मैं अभिषेक कुमार पेशे से अधिवक्ता हूँ। साथ में ही साहित्य में रूचि मुझे खेंच लाई है आप लोगों के बीच, उम्मीद है खरा ऊतरूंगा।