तुझे माफ़ किया ज़िंदगी" मनजीत राजबीर जी का एक काव्य संग्रह है। वैसे इस काव्य संग्रह न कह कर अगर 'भाव संग्रह' कहें तो उचित होगा। इसमें सहेजी गयी कविताएं ज़िंदगी के अनेक पड़ावों और पहलुओं से गुज़रते वक़्त महसूस किये गये भावों का क़ाफ़िला हैं। कहीं तल्ख़ तो कहीं नम अहसास शब्दों में ढ़ल कर कविता बन गये हैं।