“तुमसे अच्छी तुम्हारी यादे हैं “ एक जीवन की यात्रा है जिसमे शायरी, गजल एवं कविता मौजूद है, जिसे पढ़कर आप पायेंगे कि जिन्दगी में जो भी होता है वो तुम्हे आगे बढ़ाने का कारण होता है, इसकी रचनाओं हमें सिखाती है, कि प्यार जरूरी है, जीने के लिए ही इतना ही जरूरी है प्यार से जुदा होना, जो हमें दुनिया की समझ बताता है। हद से ज्यादा हर चीज बुरी होती है। चाहे वो प्यार ही क्यों न हो,
आशा करता हूं कि मेरे जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी रचनाये आप लोगो को पसन्द आयेगी और आप लोग इस संकलन को पढ़कर विशेष आनन्दनुभूति का अनुभव करेगी ।।
रचनाये लिखना मेरे लिए एक ऊर्जा के समान है, जो मेरे को मुझमे जिंदा रखती है। इन्हें लिखकर ही मै खुद को निखार पाया हूं। ये ऐसी रचनाये है जिनमें आप जितना डूबोगे उतना ही खुद को अच्छा पाओगे। में आपको एक ही बात बोलूंगा कि आप वही करिये जो आपको अच्छा लगे लेकिन इस तरह करिये कि एक दिन लोग आपको सलाम करे. और अन्त में इतना ही बोलूंगा कि,
अधूरी चाहत हमें मुकम्मल जिन्दगी देती है।।