इस किताब को लिखने का लक्ष्य यह है की, धड़कन एक ऐसा एहसास है जो किसी के भी दिल में किसी के लिए भी हो सकता है चाए वो अपने मां बाप के लिए हो, चाए भाई बहन, पति पत्नी के लिए। धड़कन से धड़कन का मिलना एक खूबसूरत रिश्ते की पहचान है। उसी धड़कन को समझते हुए कुछ कविताएं, कुछ शायरी में आपको हमारे कवियों की भावनाए नज़र आएंगी।
इस क़िताब के माध्यम से हम यह समझाना चाहते है की वो धड़कन एक नए रिश्ते की तरह होती है जो आपकी ज़िंदगी का एक एहम हिसा बन जाती है।
सह लेखक परिवार
रंगेश चंद्रशेखर, भावना मोहन विधानी, मीता लूनीवाल, अर्पिता मौर्य, कौशानी चक्रवर्ती, आरुषि पराशर, सुरेंद्र मीना, धनवंती कुमारी, एम. सेल्लामुथु एम.ए.बी.एड, वेलेरियन डिसूजा, जीतल शाह, सौरभ संत ज्ञानेश्वर खोबरागड़े, अच्युत उमरजी, दीपांजलि साव, खुशी खंडेलवाल, राहुल कुशवाहा, श्रुति सरकार, तिल कुमारी शर्मा, साइमा अमीन, तनुश्री बिसारिया, ए.जमीला फिरदौस, निकिता मांझी, तरुण खेमचंदानी, डॉ. शेरोहेलियन। टी, स्नेहदीप राइट्स, कादंबरी गुप्ता, श्रिया सिन्हा, समृद्धि शिखा बेहरा