यह पुस्तक मैंने अपनी कल्पना के आधार पर स्वयं रचित शायरी के रूप में लिखी है। जिंदगी एक यादों का सफ़र है। कुछ यादें जिंदगी का अटूटे हिस्सा बन जाती है जो वक़्त वक़्त पर यादों के बादल के रूप मे जहन के आसमान पर छाई रहती है। कभी इन यादें के बादल गरजते है कभी दर्द बनकर बरसते है तो कभी कुछ यादें सुबह की धूप की तरह इन यादें के बादलों से खिलखिलाती हुई निकलती है इन यादों का कारवां, जीवन के इस सफ़र मे खुशी, गम, दर्द, प्यार इन सभी अहसासों के रूप मे विध्यमान रहता है। ये यादें जीवन की पूंजी है। इन्ही यादों के कारवां से कुछ शब्दों को लिखने का प्रयास है मेरी पुस्तक "यादों के बादल"।