आवाज एक हिंदी भाषा में संपादित किताब है l इस किताब में हिंदी साहित्य से विभिन्न प्रकार के टॉपिक सम्मिलित किए गए हैं l हिंदी साहित्य जगत की रिसर्च पेपर को इसमें सम्मिलित किया गया हैl इस पुस्तक को उच्च प्राथमिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोग पढ़ सकते हैं l इस पुस्तक को डॉ. गजानन एस. फुटाणे, वकील कुमार यादव,कमलेश पासवान तथा डॉ. दिनेश श्रीवास ने मिलकर संपादित किया हैं l यह पुस्तक उस शिक्षा क्षेत्र में पाठकों को लाभदायक साबित होने वाली हैl