हिंदी वर्णमाला के अक्षरों पर क्रमवार भावगीत लिखने का बाल-शिक्षा में यह प्रथम प्रयास है। पाठ्यपुस्तक में ही प्रदत्त चित्रों पर चुन-मुन-धुनें तैयार कर बच्चों को खेल-खेल मे अक्षरों से परिचय कराने का रचयिता का मुख्य उद्देश्य है। नयी शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप गुणवत्तापरक शिक्षा की ओर यह एक सृजनात्मक प्रयास है। लेखक अपने इस प्रयास में कितना सफल हुआ है, ये आपके हाथों है या कल की भावी पीढी ही बता सकेगी। यह उन बच्चों के लिए विशेष महत्वपूर्ण है जिनके माता पिता निरक्षर हो तथा उन बच्चों को कोई अन्य सहायता या शंका-समाधान करने वाला भी घर पर सद्यःउपलब्ध न हो पाता हो। पुस्तक के अंत में दस तक की संख्याओं पर भी अंग्रेजी भाषा में राइमें एवं उसका हिंदी में लिप्यांतर भी उपलब्ध है जिससे ग्रामीण बच्चों को भी नगरीय या अन्य आंचलिक बच्चों के साथ अपनी योग्यता सिद्ध करने का समान अधिकार प्राप्त हो पाये हैं।