दोहा रामायण
इस "दोहा रामायण" में राम जी के जीवन की घटनाओं को दोहे के रूप में लिखने की कोशिश की है।इस दोहा रामायण में लगभग 280 दोहे और इसके 56 भाग हैं। मैंने इसे पूरे विधान में लिखने का प्रयास किया है फिर भी अगर कहीं त्रुटि रह गई हो तो क्षमा चाहती हूँ।आशा करती हूँ कि पाठकों को ये "दोहा - रामायण" जरूर पसंद आएगी।