"प्यार मोहब्बत धोका है, पढ़लो बेटा मौका है" बेशक यह कहावत सही हो किंतु यह पंक्ति भी उतना ही सही है-"दिल है की मानता नहीं"।
हमारे द्वारा इस पुस्तक में सभी प्रकार के प्यार मोहब्बत के बारे में अलग अलग लोगो के सोच को दर्शाया गया है। मोहब्बत करना तो बुरा नहीं, बुरा तो यह है कि अपनी दिनचर्या का कार्य को भुला कर अपना पूरा समय किसी के प्यार में खुद को बर्बाद करना। प्यार का रिश्ता बहुत पवित्र होता है यदि इसे सही से निभाया जाए तो इससे अच्छा रिश्ता कोई नहीं होगा।