कान्हा,कन्हैया, बांके बिहारी, लड्डू गोपाल ,कृष्ण, ना जाने कितने नामों से जाना जाता है गिरधर को l समस्त संसार का उद्धार हो या पापियों का नाश हो कान्हा ने हर काम अपने भक्तों के कल्याण हेतु किया है । भाई प्रिय मित्र न जाने कृष्ण किन किन रूपों में पूजे जाते हैं I कोई मूर्ति पूजना है लड्डू गोपाल की , किसी को दिखता है कन्हैया नन्हे बच्चों में । कान्हा से अनन्य भक्ति भाव को विभिन्न लेखकों ने व्यक्त किया है । आप भी खुद को इस सरोवर में डुबोकर दोनों हाथ ऊपर उठाकर बोलिए " हाथी घोड़ा पालकी , जय कन्हैयालाल की " ।