पंक्तियां भले ही कैसी भी हो मगर लिखने वाले के लिया उसका खोना गूंगा हो जाने के समान है, विभोदय उसी का एक अपूर्ण प्रयास है जिसके जरिए न केवल कविताओं को सुरक्षित अपितु अपने डायरी तक सीमित रखने से भी बचाया जा सकता है! विभोदय केवल प्रेम कविताओं एवं पंक्तियों का संग्रह है अन्य कविताओं को भी एक पुस्तक रूपी अलमारी की जरूरत है जिसके लिए हमें जरूरत है आपके विचार, सुझाव एवं आशीर्वाद की...
धन्यवाद