इस किताब मे मैने अपने मन के जज़्बातों को अपने शब्दों मे बयां करने की कोशिश की है यह मेरी पहली किताब है मैं अपने सभी पाठकों से निवेदन है कि मुझसे जो भी गलतियां हो गई हो उनको नज़र अन्दाज़ करें और मेरी इस किताब को अपनी मुहब्बतों से नवाज़ें । यह मेरा एक प्रयास मात्र है अपने लोगों तक पहुंचने का जिसमे आप सबके साथ की मुझे ज़रूरत है उम्मीद करती हूं कि आप सब मेरा साथ ज़रूर देंगे । और अन्त मे मैं String Production का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं जिनकी वजह से मैं एक लेखिका के रूप में आप सभी के सामने हाज़िर हो पायी ।