यह दुनिया अलग-अलग तरह के लोगों से भरी हुई है, आज के इस युग में लोग इस तरह भागदौड़ भरी जिंदगी जी रहे है की वे चैन से सोना क्या होता है यह लगभग भूल चुके है। यदि आप किसी छोटे बच्चे को देखंगे तो यह पाएंगे की वह दिनभर खेलता है और रात के समय शांति और मासूमियत चेहरे पर लिए सो जाता है। यदि आप भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते अपनी बचपन वाली नींद को खो चुके है तो यह किताब आपके लिए है।
इस किताब में वो आवश्यक बातें लिखी हुई है जो आपको चैन से सोने में मदद करेगी।
चैन और सुकून की नींद मानो किसी चमत्कार से कम नहीं है। जो व्यक्ति चैन की नींद सोता है वह अपनी कार्य करने की क्षमता भी बढ़ा लेता है।
मानव मस्तिष्क इस प्रकार बना हुआ है की यदि इसे भरपूर नींद न मिले तो यह विचित्र तरीके से कार्य करने लगता है, इंसान की कार्य करने की क्षमता घटने लग जाती है। इसलिए चिकित्सक भी यही कहते है की नींद अच्छी तरह से लीजिये।
अच्छी नींद लेने का हमारे शरीर की शक्ति से सीधा सम्बन्ध है, मान लीजिए आप जिम जाते है और वहां बहुत अधिक शारीरिक कार्य करते है तब जिम का प्रशिक्षक भी आपको यही सलाह देता है की मेहनत खूब करो परन्तु नींद भी भरपूर लो अन्यथा शरीर नहीं बनेगा।
“अच्छी नींद मानव शरीर के लिए किसी चमत्कारीक औषधि से कम नहीं है। "