अनिका नाम की यह पुस्तक खास उन बच्चों के लिए बनी है जो पढ़ाई की दुनिया में अपना नया कदम रख रहे है | मुझे उम्मीद है कि ये पुस्तक विद्यार्थियों के लिए काफी मद्दगार साबित होगी | छोटे छोटे बच्चों को ध्यान आकर्षित करने के लिए इस बुक में आकर्षक चित्रों का प्रयोग किया गया है | जिससे विद्यार्थियों का पुस्तक और अपने पढ़ाई के नये जीवन से लगाव बना रहे और इस पुस्तक के द्वारा अपने सुन्हेरे भिवष्य को उज्ज्वल कर सके |