"अनकही बातों का शोर " मनजीत राजबीर जी का एक काव्य संग्रह है। इस पुस्तक में साझा की गई कवितायें महज़ शब्द नहीं है। वह जीवन से जुड़े भाव हैं। उनकी कवितायें जीवन की छवि प्रस्तुत करती हैं। वह प्रश्न करती हैं जीवन की वास्तविकताओं से और यह प्रश्न कविता बनकर पन्नों पर उतर आये हैं। हक़ीक़त के आईने में ज़िंदगी के सच ढ़ूंढती हुईं उनकी यह कवितायें आपके दिल को छू जायेंगी।