लेखक ने पुस्तक में उन भावों को प्रकट किया है जो वह कभी किसी के सामने प्रकट नहीं कर पाए क्योंकि भावों को प्रकट करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन लेखन एक क्षेत्र इसमें आप अपने मन की सारी बातों और विचारों को अपनी लेखन के सहारे प्रस्तुत कर सकते हैं लेखक ने यह पुस्तक के कुछ कविताएं कक्षा 7 2007 से लिखना आरंभ की किंतु ने इस पुस्तक के माध्यम से उन कविताओं को मुद्रित करवाने का अवसर पहली बार मिला...अनकहे अल्फाज