प्रस्तुत पुस्तक "अन्तर्मन" भारत के विभिन्न राज्यों के लेखकों एवं कवियों की स्वतंत्र अभिव्यक्तियों का एक संकलन है, जिसमें रचनाकारों ने अपने-अपने दिलों की भावनाएं, दिल की आवाज व भावुक मन जो शायद किसी से न कह पा रहे शब्दों अर्थात अनकहे शब्दों को रचनाओं के माध्यम से व्यक्त करने का प्रयास किया है। समस्त प्रकाशक एवं संपादक मंडल द्वारा इस पुस्तक को त्रुटिरहित बनाए रखने का पूरा प्रयास किया गया है। आशा है सभी रचनाकारों की रचना पाठकों को पसंद आएगी।