अनुभूतियाँ मेरी लिखी कविताओं की प्रथम अभिव्यक्ति हैं जो पाठकों के बीच में लेकर प्रस्तुत हो सकी हूँ, जिसमें मेरे बालपन ओर किशोरावस्था में लिखी कुछ कविताओं का संकलन है। मेरा अकादमिक विषय गणित रहा है। लेकिन भाषा एवं साहित्य में रुचि मुझमें अंतर्निहित ही थी। मेरे परिवेश ने मुझे सदैव प्रभावित किया और उसके प्रति मेरी सम्वेदनाएँ कविता के रूप में परिणित होती रही।
ये सम्वेदनाएँ आज पुस्तक रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत है।