“अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान:सम्पूर्ण हल”, प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश (BTEUP) लखनऊ द्वारा निर्धारित एवं स्वीकृत, पॉलीटेक्निक के नवीनतम पाठ्यक्रम (2019 से लागू) व परीक्षा पद्धति पर आधारित, डिप्लोमा इंजीनियरिंग प्रथम सेमेस्टर के सभी ब्रांचों के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक विषय अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान(कोड:2043) की सरल हिंदी में स्वयं पाठ्य पुस्तक है| जिसकी मुख्य विशेषताएँ हैं:
*सरल एवं आधुनिक *टेक्निकल शब्दों के अंग्रेजी रूपांतरण *प्रत्येक अध्याय के प्रारंभ में उसकी पाठ्यक्रम रूपरेखा *आधुनिकतम परिभाषायें *प्रत्येक विषय वस्तु पर स्वयं रिवीज़न, मूल्यांकन के लिए अभ्यास प्रश्न *परीक्षा उपयोगी प्रश्न, आंकिक प्रश्न व हल *नामांकित चित्र व सारणियां *प्रत्येक अध्याय के अंत में उसकी पुनरावृत्ति के लिए पिछली परीक्षाओं में पूछे गए समस्त प्रश्न *पिछली परीक्षाओं में पूछे गए समस्त प्रश्न व उनके उत्तर *उच्च अंक प्राप्ति Tips *मॉडल अभ्यास टेस्ट पेपर *स्वयं पाठ्य पुस्तक व Teachers’ Manual *प्रत्येक समस्या के हल के लिए लेखक द्वारा WhatsApp Helpline|
डॉ. एस. एम. तारिक़ वर्तमान में जे.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, हापुड़ के निदेशक(Director) हैं|
उनके अकादमिक रिकॉर्ड में C.C.S. विश्वविद्यालय, मेरठ से Physical Sciences में B.Ed., बरेली कॉलेज, बरेली से रसायन विज्ञान में M.Sc. व M.J.P. रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली से रसायन विज्ञान में Ph.D. शामिल हैं|
उन्हें प्रतिष्ठित कॉलेजों और संस्थानों में शिक्षण का 19 वर्ष का अनुभव है। इन 19 वर्षों में उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियरिंग (पॉलीटेक्निक) स्तर पर अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान, B.Tech. स्तर पर Chemistry व Environment and Ecology, B.Pharma. स्तर पर Pharmaceutical Chemistry, B.Sc. और M.Sc. स्तर पर अकार्बनिक, कार्बनिक और भौतिक रसायन विज्ञान विषयों का शिक्षण कार्य किया है|
उन्होंने संकाय प्रशिक्षण कार्यक्रम Internet of Things, IIT Kanpur, अन्य कई संकाय विकास कार्यक्रमों(FDP) और सम्मेलनों(Seminars, Conferences) में भाग लिया है। वे डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(AKTU), लखनऊ द्वारा संचालित मानवीय मूल्य और व्यावसायिक आचारनीति (Human Values and Professional Ethics) पर संकाय विकास कार्यक्रमों के लिए Observer व Co-Facilitator हैं|
उन्होंने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय उच्च ख्याति प्राप्त शोध पत्रिकाओं में कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। वह भारतीय विज्ञान कांग्रेस ऐसोसिएशन, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और Society for Biological Chemists, India (IISc, Bangalore, Karnataka) के आजीवन सदस्य हैं। वह “Chemical Science Transactions” शोध पत्रिका के संपादकीय बोर्ड; Association of North American Higher Education, Florida, USA; Internation