"जज़्बात" एक ऐसा लफ्ज़ जिससे शायद ही कोई मनुष्य अपरिचित रहा हो। होश सँभालते ही हर प्राणी जज़्बातों के समन्दरनसे मुक्तलिफ़ हो जाता है। "अश्क - ए - जज़्बात" जज़्बातों का एक ऐसा समन्दर है, जिसे २० लेखकों ने बखूबी अपने शब्दों से सजाया व हर जज़्बात को कलम के ज़रिए कागज़ पर उतार आपके दिल और रूह को छूने की कोशिश की है। आशा है आपको यह संकलन पसंद आएगा।