प्रस्तुत पुस्तक भारत के विभिन्न राज्यों के लेखकों एवं कवियों की स्वतंत्र अभिव्यक्तियों का एक संकलन है, जो पाठकों व आम जनता को बाल-काल एवं बचपन की संवेदनाओं को जागृत करने का एक प्रयास मात्र है, जिससे हम सभी इस ख़ास दिन पर अपने बाल-काल एवं बचपन को याद करने की दिशा में सार्थक प्रयास कर कर सकें। समस्त प्रकाशक एवं संपादक मंडल द्वारा इस पुस्तक को त्रुटिरहित बनाए रखने का पूरा प्रयास किया गया है।