नमस्कार मित्रों मेरी नई पुस्तक " बातें दिल की " में आप सभी का स्वागत है ,मेरी इस पुस्तक में भिन्न भिन्न लेखक लेखिकाओं ने अपने मन की बातें, विचार , शायरी , कविताएं साझा किए हैं ,ये सभी लेखक , लेखिकाएं भारत के भिन्न भिन्न प्रांतों से हैं। इस पुस्तक में आपको प्यार, एहसास, जिंदगी, उपलब्धि, उदासी, खुशी, सबके दिल की बातें और रोजमर्रा की जिंदगी के विचार आपको पढ़ने को मिलेंगे । इस पुस्तक की संकलन कर्ता सृष्टि शिवहरे जी ने अलग अलग प्रांतों से ऐसे लेखकों को चुना है जो अपना लेख प्रकाशित होने का सपना वर्षों से संजोए थे, उस सपने को साकार करने का प्रयास किया है । और सृष्टि शिवहरे का मुख्य उद्देश्य यही है कि ऐसे हर लेखक लेखिकाओं के सपनों को एक उम्मीद की नई किरण देकर उन्हें और आगे जाने के लिए प्रोत्साहित करना है ।
उम्मीद है आप सभी को ये पुस्तक पढ़कर भिन्न भिन्न प्रांतों से आए लेखक लेखिकाओं एवं उनके विचारों से रूबरू होने का मौका मिलेगा ।।