चौतरफा हरितिमा का आच्छादन पर्यटकों को मुग्ध कर लेता है। मदिकेरी हिल स्टेशन को प्रकृति की गोद कहें तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। जी हां, खास तौर से मदिकेरी हिल स्टेशन पर बादलों की दोस्ती अत्यधिक रोमांचक होती है। बादलों का यह रोमांच पर्यटक कभी भूल नहीं पाते।नंदी हिल्स का अनुपम सौन्दर्य निश्चय ही आपको मुग्ध कर लेगा। नंदी हिल्स पर प्राकृतिक सौन्दर्य का अद्भुत एवं विलक्षण दर्शन इसे काफी कुछ खास बना देता है। इसे बादलों का सुन्दर आशियाना भी कह सकते हैं। नंदी हिल्स पर बादलों संग अठखेेलियां करना बेहद रोमांचक एहसास होता है।गंगामूला हिल स्टेशन को आैषधीय वनस्पतियों का खजाना कहें तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। इन आैषधीय वनस्पतियों की सुगंध से गंगामूला हिल स्टेशन हमेशा महकता रहता है। जिससे मन एवं मस्तिष्क प्रफुल्लित हो उठता है। 'बादलों से दोस्ती" किशोर एवं युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के पाठको के लिए रुचिकर एवं पठनीय होंगे। ऐसा मेरा विश्वास है। 'बादलों से दोस्ती" भारतीय पर्यटन को समर्पित है।