वास्तव में इस कहानी के सभी पात्र और सभी घटनाएं काल्पनिक है। जो मेरे जीवन के अब तक के अनुभवों पर आधारित है। कुछ घटनाएं कभी महसूस की कुछ पर्याय से लगते लोगों को इस कहानी के पात्र में उतारा। बहुत अच्छा लगता है जब कुछ अनकही, अनसुनी घटनाओं को पिरो कर एक नई कहानी ही बना दी जाती है। सभी किरदारों को जब पन्नों की दुनिया में उतार रहा था तो लग रहा था जैसे इनका सच में कोई वजूद रहा होगा।
अपनी कल्पनाओं को उड़ान देना और दूसरों के साथ साझा करना भी एक बेहतर दुनिया बनाने का विकल्प होता है। इसलिए मेरी कल्पनाओं को पढ़ने के लिए जितना भी वक़्त दिया हो उसके लिए सभी का बहुत-बहुत आभारी हूं।
-आकाश वर्मा