चाहत-वाह कितना अद्भुत शब्द है, सुनते ही चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है। ये सुनने में जितना अच्छा लगता है, निभाने में उतना ही कठिन है।हम हमारी लाइफ में कई सारे इंसानों से मिलते हैं, हम इंसान का स्वभाव ही ऐसा है। हम सब एक दूसरे से मिलते रहे ओर ऐसे ही चलता रहा। लेकिन हम सब अपनी लाइफ में एक बार तो ऐसे दोर से गुजरते ही है, जहां हमें ऐसी चीज की चाहत होती ही है,जिसे हम कभी नहीं पा सकते। वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैं, जिसको अपनी चाहत हासिल होती है। चाहत हमारे दिल में छुपा वो अधुरा हिस्सा है जिसे हम चाहकर भी पुरा नही कर पाते। ऐसा जरूरी नहीं चाहत लोगों तक सीमित है,चाहत तो किसी भी हो सकती है। किसी चीज की चाहत तो हम केसे भी पा लेते हैं, लेकिन जब हमारी चाहत किसी इंसान की हो तब वो हम ऐसे ही नही पा सकते। मेने खुद इस चाहत का अनुभव किया है,जब आप अपनी दिल की बात नहीं बता सकते तब तक आप दिल पे बोझ रखकर चल रहे हैं ऐसा लगता है।इस लिए मैंने इस "Chahat-The secret Emotion" Anthology की मदद से उन सभी लोगों को अपने दिल में छुपाकर रखें खुबसूरत रिश्तों को बयां करने का मौका देने की कोशिश की है।