"चंद अल्फ़ाज़" इस किताब के हर शब्द को बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है, और यह भी कोशिश की गई है कि इस किताब में लिखा गया हर शब्द हर उस व्यक्ति के दिल तक पहुंचे, जो शेर-ओ-शायरी या ग़ज़ल पढ़ने के लिए बहुत उत्सुक हैं। क्योंकि इसमें लिखी हर कविता किसी न किसी व्यक्ति, चीज या जगह से संबंधित है।
इस किताब में लिखी हर शायरी, गजल या कविता जो आप कहें उन सब के रचयिता का नाम "रोहित भट्ट" हैं।