यह संकलन में छोटे मोटे लेखकों द्वारा अपने लेख लिखे गए हैं। "चार कदम" के द्वारा लेखको कों लिख ने का मोका दिया गया है। क्योंकि शायद भारत में कितने सारे लेखक है। सब लेखक यही चाहते है की उसका लेखन लोगो तक पहुंचे लोग उसे पढ़े तो इस मध्यम से लेखको को लिखने का मौका दिया गया हैं। "चार कदम" बुक में अलग अलग 50 लेखकों ने अपना स्वरचित लेखन दिया है कविता नज़्म गजल या शायरी के रूप में सभी लेखकों ने अलग अलग रूप में लिखा है। यह संकलन काजल सोजित्रा द्वारा संकलित किया गया है।
"चार कदम" यह संकलन से सभी लेखक को समर्पित है। ओर हम सब लेखकों से आप सबको "चार कदम" यहा प्रस्तुत किया है।