ये कहानी है प्रेरित की, जो अपना जीवन बड़ी खुशी से अपने परिवार के साथ जी रहा था, उसका घर व्यवसाय सब बहुत अच्छे से चल रहा था लेकिन एक दिन उसकी मां उसे एक ऐसा सच बताती है जिसके बाद उसकी और उससे जुड़े हर व्यक्ती की जिंदगी बदल जाती है और यहीं से शुरू होता है जुर्म, क्रोध, सजा और छल का नया खेल, तो आइये पढ़ते हैं सर्वेश सक्सेना द्वारा लिखित ये थ्रिलर प्रेम कहानी “छल” जिसे पढ़कर आप भी सोचने पर मजबूर हो जायेंगे |