‘दस कुँवारियों का दृष्टांत‘ में बाइबल पर आधारित 16 दृष्टांतों का समावेश है। इन दृष्टांतों को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया है। दृष्टांतों को अंग्रेजी में पैराबल्स कहते हैं। पैराबल्स का अर्थ होता है ऐसी कहानी जो दिन-प्रतिदिन की साधारण घटना पर आधारित हो लेकिन जिसमें गहरा नैतिक अर्थ निहित हो। पवित्र बाइबल का एक प्रमुख हिस्सा इन दृष्टांतों के ऊपर प्रकाश डालता है। ईसा मसीह के दृष्टांतों को विश्व के सबसे प्रसिद्ध नैतिक कहानियों के रूप में जाना जाता है। ईसा मसीह ने दृष्टांतों के माध्यम से बहुत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक बाते कही हैं। इन कहानियों के नाट्य रूपांतरण का मुख्य उद्देश्य है आपको विश्व प्रसिद्ध पैराबल्स से रूबरू कराना। हम जो पढ़ते हैं, उसे भूल जाते हैं लेकिन जो देखते हैं, उसे काफी समय तक याद रखते हैं। इन दृष्टांतों के मंचन से सभी को विश्वप्रसिद्ध पैराबल्स देखने का मौका मिलेगा और सभी को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी।
डाॅ. कुमार संजय द्वारा रचित बाइबल के 16 दृष्टातों पर आधारित लघु नाटिकाओं का संकलन बहुत ही सराहनीय, प्रशंसनीय और काबिले तारीफ है। यह एक अति उत्तम पहल है कि ईसा मसीह द्वारा कथित दृष्टांतों को नाटक के माध्यम से मंचित किया जाए और उसमें सार गर्भित शिक्षा छात्र-छात्राओं और आम लोगों तक पहुँचायी जाए।