दीप कविता संग्रह
कविताओं का एक प्यारा सा संकलन है
जिसमें मैंने उन सभी पहलुओं पर कविता लिखी हैं जो हमारी जिंदगी के बहुत करीब है
जिनसे हम जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।
इन कविताओं मे सभी पहलुओं का सटीक और यथार्थ चित्रण किया गया है।
मन उन सभी भावों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है जो हमारे जीवन का अभिन्न भाग हैं ।इस कविता संग्रह को पढ़करआपका मन नई ऊर्जा, नये भावो,एवं
नये विचारों से ओतप्रोत हो जाएगा ।
यह कविता संग्रह मां शारदे अपने गुरुजनों अपने माता पिता को समर्पित करना चाहती हूं।
जय हिंद जय भारत।