भारत प्राकृतिक सौन्दर्य एवं मनोरम स्थलों से लबरेज है। कहीं मखमली घास की चादर बिछी दिखती है तो कहीं इन्द्रधनुषी पर्यावरण की शानदार छवि।दक्षिण भारत तो वैसे भी प्राकृतिक सौन्दर्य का एक विशिष्ट पर्याय है। सैर-सपाटा के लिए केरल खास तौर से देश-दुनिया के घुमक्कड़ों एवं पर्यटकों को लुुभाता है।भारत ही नहीं दुनिया के पर्यटकों का लुभावना स्थल दक्षिण भारत है। केरल का 'मुन्नार हिल स्टेशन" अपनी आगोश में सौन्दर्य का अनुपम खजाना छिपाये है। सौन्दर्य के इस अनुपम खजाना को देखने एवं एहसास करने देश-दुनिया के पर्यटक 'मुन्नार हिल स्टेशन" खींचे चले आते हैं। शायद यही कारण है कि प्राकृतिक सौन्दर्य पर नजर दौड़ायें तो केरल का पर्यटन क्षेत्र भी शीर्ष पर दिखता है।शिमला को पहाडों की रानी कहा जाये तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। शिमला को हिल्स की रानी भी कहा जा सकता है क्योंकि शिमला का सौन्दर्य वाकई लाजवाब है। हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला देश के शीर्ष हिल स्टेशन में एक है।लोनावाला हिल स्टेशन निश्चय ही बादलों की निकटता का एहसास कराएगा। महाराष्ट्र में मुम्बई एवं पुणे के मध्य स्थित 'लोनावाला हिल स्टेशन" प्राकृतिक सौन्दर्य का एक एहसास है। मानों जैसे स्वर्ग ही धरती पर उतर आया हो। समुद्र तल से करीब दो हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित 'लोनावाला हिल स्टेशन" अपनी आगोश में प्राकृतिक सौन्दर्य का खजाना समेटे है।