दोस्ती,
एक ऐसा रिश्ता जो दिलों को बांध कर रखता हैं,इस दुनिया की भीड़ में जो शामिल हर खुशी और गम में होजाता है,बिन कहे ही सारी बातों को सुनलेता है, आँखो के सपनों से लेकर आसुओं को भी पढ़ लेता है.
एक अनमोल रिश्ता जो सारे रिश्तों को निभा जाता है, मोहब्बत के परे भी एक खूबसूरत एहसास होता है,जिसे दोस्ती का नाम दिया गया है, यह बस एक प्रयास है इस दिल के रिश्ते को लफ्ज़ों से बया कर पाए,सारे लेखकों ने अपने लजवाब अंदाज़ से दोस्ती को अल्फाजों में प्रस्तुत किया ही।।