"Drishtikon" गौतम और उसके दोस्तों के कॉलेज लाइफ को बयां करती एक काल्पनिक कहानी है। छत्तीसगढ़ अंचल के दुर्ग शहर की पृष्ठभूमि पर लिखी यह किताब दोस्ती, प्यार और सस्पेन्स का एक अदभुत सम्मिश्रण है।
गौतम, प्रारंभ, सुधांशु और पांडे ये चारो अजनबी होस्टल में पहली बार मिलते है और जीवन के सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं। कॉलेज के दिनों में बिताए पल और दोस्ती के यादगार किस्से पाठको की रुचि को सरस बनाएँ रखती है। चारू और गौतम दो नदियों की धार-सी एक अनजाने मोड़ पर मिलते हैं, जो नियति के अनुरूप एक राह में चल पड़ते है ।
कॉलेज के अंतिम दिनों में घटी एक रहस्यात्मक घटना पाठको के हृदय को एक रोमांचक मोड़ देती हैं। समय का चक्र अपनी नियमित गति से चलते हुए आगे बढ़ जाता है। कॉलेज की वह अनसुलझी घटना एक बार फिर इन सभी मुसाफिरों को एक राह पर लाकर खड़ा कर देता हैं। "बैच 2k20" कहानी का सारा रहस्य 'साल 2020' में ही छुपा होता है ,जो कहानी के शीर्षक को और अधिक सारगर्भित कर देता है।