: "एक खास शख्स" दुनिया के विभिन्न कोने से बहुत सारे सह-लेखकों का एक संग्रह है। इसमें सभी लेखकों ने जीवन के प्रति अलग दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया है, प्रत्येक लेखक के समर्थन के बिना यह कार्य असंभव था।
कई लेखकों द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में लेखकों ने सभी संबंधों को ध्यान में रखते हुए तय्यार किया है जिसमें उन्हों ने किसी शख्स के खास होने के सभी पहलुओं को कविता एंव कहानी के माध्यम से कागज पर चुना है।
पाठक पुस्तक में सभी संबंध जैसे माता, पिता, बेटी, प्रेमी-प्रेमिका, मित्र आदि के खास होने का अनुभव करेंगे और जिस तरह से लेखकों ने जीवन में किसी शख्स के खास होने के सभी पहलुओं नए तरीके से वर्णन किया है वह सराहनीय है।