जगजीत सिंह का नाम आते ही कई ग़ज़लें बरबस ही याद आ जाती हैं इसलिए
उन्हें 'ग़ज़ल-सम्राट' कहा जाता है, उनकी दी हुई आवाज़ के कारण कई ग़ज़लें
आज ज़हन में गूंजती रहती हैं। पेश हैं कुछ ऐसी ही ग़ज़ल जिनकी स्मृति होने
पर ग़ज़लकार तो याद आते ही हैं लेकिन जगजीत भी स्मरण हो आते हैं।