इस पुस्तक में सरल शयरी के माध्यम से ज़िंदगी के विभिन्न पहलुओं पर नज़र डालने का प्रयास किया गया है | सरल भाशा मे और एक ने अंदाज़ मे इस ज़िंदगी से जुड़े तमाम भावों को व्यक्त किया गया | मेने अपनी बात आपके सम्क्ष्य रखने के लिए शयरी का माध्यम इसलिए चुना क्योंकि इसमें गम्भीर बात भी सरलता से कही जा सकती है और वो दिल को भी छु जाति है | आशा है आपको मेरा यह प्रयास मनोरंजक और रुचिकर लगेगा |