मैं आपकी प्यारी लेखिका सृष्टि शिवहरे तो कैसे हैं आप सब ,आज हम बात करते हैं मेरी किताब " हाल ए दिल कैसे कहूं " मैंने अपनी इस किताब में बहुत सारी कविताएं , प्यार भरी शायरी , दर्द भरी नज्में और बहुत अच्छी बातें भी अंकित की है मुझे उम्मीद है कि आप सभी को मेरी ये किताब बेहद पसंद आएगी ।आप स्वयं पढ़े और अपने दोस्तों के साथ ये किताब जरूर सांझा करे आपकी प्यारी लेखिका का निवेदन है ये आपसे ।।